BJP की वर्चुअल रैली, मोदी सरकार की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य

रायपुर, चित्रा पटेल । प्रदेश भाजपा के बैनर तले रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास पर कार्य करते हुए देश का मान बढ़ाया है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिये इन उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। अभी तक हम दस लाख लोगों तक वर्चुअल रैली के जरिए पहुंच चुके हैं।

 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब तबकों के लिए काम किया। उन्हें घर दिलाया, स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों घर शौचालय का निर्माण कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन विधेयक लेकर आए, राममंदिर का मार्ग प्रशस्त किया।

साय ने कहा कि पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन धन खाता, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के जरिये गरीब कल्याण के काम किए। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये देश का मान सम्मान बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को पहले से ज्यादा प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी। देश में पहली बार किसी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। बीते एक साल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का बड़ा फैसला लिया गया। यह देश को बांटने वाली धारा थी। आज वहां विकास का मार्ग प्रशस्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form