रायपुर । प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां भाजपा-कांग्रेस की बहस इन दिनों ट्विटर पर छिड़ी हुई है। बीते कल गोबर पर हुई सियासत के बाद अब सरोज पांडेय की एक तस्वीर को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने है।
दरअसल कांग्रेस ने सरोज पांडेय की एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि देश जानना चाहता है कि आखिर सांसद सरोज पांडेय किस मंशा और उद्देश्य से चीन गई थीं?
प्रदेशवासियों!
ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चीन गयी थीं। हाल ही।
देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गयी थीं?#BesharmJaichandParty
जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नही कर सकता। फ़िलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक़ नही बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नही बचेगा आपका। https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1276527483286810626 …
बेशर्मों की टोली, शर्म नहीं है क्या?
15 साल की सरकार के बाद 15 सीटों पर तुम शेष नहीं बल्कि अवशेष हो।
बोलने और लिखने से पहले अपने शब्दों को तौल लिया करो, वरना हर बार मुँह की खाओगे।
हिम्मत है तो बताओ ये फ़ोटो कब की है सरोज पांडेय जी की चीन की?
वरना कायरों की तरह ख़ामोश बैठे रहो https://twitter.com/BJP4CGState/status/1276755335223447553 …
अरे कहाँ छुप गए कायरों? @BJP4CGState
बोलो बोलो कब की फ़ोटो है ये?
तुम जितना झूठ हमारे बारे में फैलाओगे, हम उतना जोर से तुम्हारा सच जनता के बीच रखेंगे।
झूठ फैलाना बंद करो, वरना ऐसा सबक़ सिखाएँगे कि आने वाली पीढ़ियों को मुँह नहीं दिखा पाओगे।#ModiChiniBhaiBhai https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1276772016301854720 …
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद