रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तेलीबांधा थाना को स्मार्ट थाना का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। जन सुविधाओं के विस्तार के लिए महापौर एजाज ढेबर की पहल और कमिश्नर सौरभ कुमार के निर्देश पर सिटी कोतवाली के बाद यह शहर का दूसरा थाना है, जिसे स्मार्ट पुलिस स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक तकनीकी एस.के. सुंदरानी के अनुसार तेलीबांधा थाना के समीप मौजूद मत्स्य विभाग भवन के पीछे की रिक्त भूमि में थाना के लिए 5 मंजिला सर्व सुविधायुक्त भवन तैयार होगा। यह भवन तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा। भवन में थाना प्रभारी चेंबर, मीटिंग हॉल, कमांड सेंटर, लॉकअप रूम, माल खाना चेंबर, प्रत्येक तल पर टॉयलेट जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
3.50 करोड़ की लागत से बनेगा भवन
श्री सुंदरानी ने बताया कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से यह भवन 354 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 6 माह में निर्मित होगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य के लिए विगत दिनों निविदा जारी की गई थी एवं इस काम के लिए कार्य एजेंसी भी तय कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि तेलीबांधा थाना का पुराना भवन यथावत रहेगा। भवन के तीन तलों का उपयोग थाना के लिए होगा, वहीं 2 तलों का उपयोग रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के ज़ोन कार्यालय के लिए किया जाएगा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद