बड़ी खबर : जंगली हाथियों ने सांसद के निवास सहित कई ग्रामीणों के घरों में की तोड़ फोड़

पत्थलगांव। जशपुर जिले में सांसद गोमती साय का मुंडाडीह गांव स्थित निवास के अलावा आसपास के चार घरों में जंगली हाथियों ने उत्पात मचा कर काफी नुकसान पहुंचाया है। सांसद के निवास पर जंगली हाथियों का हमला के समय उनके परिवार के सभी सदस्य घर पर ही उपस्थित थे। हाथियों की आसपास मौजूदगी को लेकर वन अमला को भी कोई जानकारी नहीं थी।

इस वजह मुंडाडीह गांव के लोगों को जंगली हाथियों से सतर्क रहने की कोई सूचना नहीं मिल पाई थी। तपकरा वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिनव केसरवानी ने आज यूनीवार्ता को बताया कि इस क्षेत्र में महिने भर से विचरण कर रहा 7 जंगली हाथियों का दल सांसद के निवास पर जा पहुंचा था। इस दौरान बाउंड्री को तोड़ कर उनके निवास में फलदार पौधे तथा अन्य हिस्सों में भी नुकसान पहुंचा है। हाथियों के इस दल ने समीप मुहल्ले में भी पांच ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने इन सभी के प्रकरण दर्ज कर लिऐ हैं। यहां जंगली हाथियों के दल की सेटेलाइट से निगरानी रखने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो ने से वन कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जशपुर वन मंडल में लंबे समय से जंगली हाथियों की समस्या चल रही है। सांसद गोमती रायपुर में होने के कारण उनके परिजनों ने बाद में सूचना दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form