डभरा से खरसिया मुख्य मार्ग का कार्य हुआ शुरू

जांजगीर चांपा, लाला उपाध्याय।  जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख सड़क मार्ग डभरा से खरसिया एवं चंद्रपुर सड़क मार्ग की खस्ताहाल सड़कों का कार्य शुरू हो गया है। मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सड़क मार्ग में जगह-जगह हो चुके गड्ढे को बोल्डर व क्रेशर गिट्टी मिक्स डस्ट के साथ भरने का काम चल रहा है।

बता दें कि बारिश के दिनों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क में हुए गड्ढों को गिट्टी बोल्डर से भरा जा रहा है जिस कारण आवागमन में ग्रामीण एवं राहगीरों को सुविधा मिलेगी।

बारिश के दिनों में होती थी परेशानी
बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों से कीचड़ से सरोबोर हो गया था सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था हम बता दें कि डभरा से सुखदा देवरघटा चुरतेली गोबरा के पास सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल था कि राहगीरों को हर रोज परेशान हो रहे थे।

जगह-जगह हो गए थे गड्ढे
वही डभरा डभरा से चंद्रपुर सड़क मार्ग की हालत भी जर्जर हो गई थी। जहां आम नागरिकों को चलना भी मुश्किल हो गया था डभरा के नगर के प्रमुख सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके थे । चंद्रपुर में भी सड़कों की हालत इतनी दयनीय हो चुकी थी कि लोगों को राहगीरों को मोटरसाइकिल साइकिल से एवं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। अब शासन की पहल से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का मरम्मत कार्य बारिश के दिनों में गड्ढे भरने का काम कराया जा रहा है।

लोगों को मिलेगी राहत
इससे अभी बारिश के दिनों में आम जनों को कुछ राहत मिलेगी परंतु जब तक इन सड़क मार्गों का नए सिरे से पूर्णत: डामरीकरण का कार्य नहीं कराया जाएगा। तब तक समस्याएं बनी रहेगी लाखों खर्च कर सड़क में गड्ढे भरे जाएंगे भारी वाहनों से फिर गड्ढे उखड़ जाएंगे समस्याएं जस की तस रह जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form