बिलासपुर, छत्तीसगढ़। न्यायधानी बिलासपुर में आज शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा गया है। बिलासपुर के रेड जोन में शामिल होने के बाद यहां दो दिन टोटल लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं।
पढ़ें- प्रख्यात फिल्म निर्माता की कोरोना संक्रमण से मौत, नामचीन अस्पतालों ने एडमिट करने से कर दिया था मना
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। टोटल लॉकडाउन के दौरान तय समय मेें आवश्यक दुकानों को खोलने के लिए छूट दी गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में शुक्रवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधित 129 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। आज भी अंबिकापुर में पांच मरीज सामने आए हैं। ॉ
इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 666 हो गई है।
बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार देर रात प्रदेश में 22
नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद