बलौदाबाजार, दिनेश मानिकपुर । जिले के बिलाईगढ़ और कसडोल विकासखंड मनरेगा के संबंधित शिकायतों में सबसे आगे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व बिलाईगढ़ ब्लाक के ग्राम तिहलीपाली, चिकनीडीह व कसडोल ब्लाक के कोसमसरा(क) और झबड़ी भ्रष्टाचार व गड़बड़ी के मामले में चर्चा में रहा है।
कसडोल ब्लाक ग्राम पंचायत कोसमसरा(क) में रोजगार सहायिका सरिता भास्कर पर गबन का आरोप लगा है। खबर है कि लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ के बाहर फंसे मजदूरों की फर्जी हाजरी लगाकर वह चार सप्ताह से रुपए निकाल रही हैं। जब गांव के उपसरपंच, पंच व जानकार लोगों ने जनपद पंचायत कसडोल के मनरेगा शाखा में जानकारी मांगी तब सरिता भास्कर द्वारा गबन का खुलासा हुआ। इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव के जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व अन्य संबंधित शाखाओं में इसकी लिखित शिकायत की है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब रोजगार सहायिका सरिता भास्कर से मनरेगा से संबंधित जानकारी पूछा गया तो वह धमकाने लगी। वह कहने लगीं कि अगर मेरे बारे में कोई भी शिकायत करेगा तो मैं थाने में उसके नाम से एफआईआर करवा दूंगी। देखने वाली बात यह होगी कि मामले सामने आने के बाद कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
गांव की उपसरपंच जागेश्वरी मानिकपुरी के साथ-साथ पंचों और ग्रामीणों ने रोजगार सहायिका सरिता भास्कर व मनरेगा इंजीनियर प्रियंका वर्मा पर जांच में आरोपी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करते हुए पद से निष्कासित करने की मांग की है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद