बिलासपुर में आज और कल पूर्ण लॉकडाउन, जिला प्रशासन के निर्देश के बाद आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी बंद

बिलासपुर । जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने बिलासपुर में आज और कल पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। अति आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल, डेयरी, किराना, सब्जी व पेट्रोल पंप इससे प्रभावित नहीं होंगे। प्रशासन के आदेश को लोगों ने गंभीरता से लिया है। सभी व्यापारियों ने अपने दुकानों को बंद रखा है। वहीं आवश्यक दुकानें ही खुली हुई है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना मरीज की संख्या 100 के करीब है। जिले से लगातार कोरोना के मरीज मिलते रहे हैं।

सुबह 5 बजे से रात 9.00 बजे तक खुलेंगे दुकान

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारोबारियों की मांग और आमजन की सहुलित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अनुमति प्राप्त दुकानों, व्यावसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को अब सवेरे 5 बजे से रात्रि 9बजे तक संचालन की अनुमति प्रदान की है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा इन दुकानों को सवेरे 7.00 से शाम 7.00 बजे तक ही संचालन की अनुमति दी गई थी जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form