कोरोना ब्रेकिंग: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने भी मोर्चा संभाल लिया है लेकिन उसका भी व्यापक असर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है।


इसी बीच नई जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इस मामले में अच्छी बात यह है कि उनके अंदर कोरोना संक्रमण का स्तर अभी व्यापक नहीं है, बल्कि निम्न स्तर का है। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि उनके आॅफिस के बाकी स्टाफ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में कई दलों के नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दिनों भाजपा नेता संबित पात्रा व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इससे पहले कई मामले सामने आए हैं जहां न्यायाधीशों, वकीलों, क्लर्कों और कोर्ट के अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form