BEMETARA : देवरबीजा - कोदवा एवं आसपास क्षेत्रो में जिला प्रशासन के आदेशों की हो रही अवहेलना, दुकाने बेसमय खुल-बन्द रही


देवरबीजा- कोदवा एवं आसपास क्षेत्रो में जिला प्रशासन के आदेशों की हो रही अवहेलना, दुकाने बेसमय खुल-बन्द रही

बेमेतरा , अमन ताम्रकार | ज़िले के सिटी कोतवाली बेमेतरा के अंतर्गत देवरबीजा एवं साजा थाना क्षेत्र के कोदवा समेत निकटवर्ती इलाकों में इनदिनों जिला प्रशासन बेमेतरा के आदेशों का पालन कुछ दुकानदारों द्वारा नही किया जा रहा है। लिहाजा लोगों में असमजन्स की स्थिति भी हो रही है । ज्ञात हो कि विगत 1 जून को महामारी कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा व एहतियात के मद्देनजर बेमेतरा जिला कलेक्टर-शिव अनन्त तायल जी ने एक प्रशासनिक आदेश पत्र जारी किया था, जिसके मुताबिक क्षेत्र में रविवार बन्द के साथ रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक व्यापारीक प्रतिष्ठान खुले रखने एवं व्यापार करने की छूट दी गयी है। वही रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू भी लगाई गई है। जिसमे 10 साल से कम के बच्चों एवं करीब 65-70 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग लोगो को अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गयी है। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को शारारिक दूरी का  पालन व सेनेटाइजर का उचित प्रयोग की भी बात की गई है। परंतु यह सारे प्रशासनिक नियम कायदे कानून बीते दो दिनों से कोदवा - देवरबीजा इलाके में सिर्फ कागजी आदेश बना हुआ है। प्रशासन की सक्रियता व गस्ती के अभाव में जब चाहे तब समय बेसमय दुकान खुलकर बन्द हो रही है। वही सुरक्षा व स्वास्थ्य दृष्टिकोण  से किसी तरह का एहतियात नहीं बरता जा रहा है। जो कि बहुत ही चिंताजनक है। जिसपर कुछ जागरूक जनों ने  चिंता व्यक्त की है।


Post a Comment

0 Comments

Contact Form