राष्ट्रपति कोविंद ने पुरी जगन्नाथ यात्रा पर देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली 23 जून 2020। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडिशा में पुरी जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने‌ के लिए हमें साहस एवं संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।’ गौरतलब है कि पुरी में जगन्नाथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इससे संबंधित अनुष्ठान कम से कम 10 दिन चलेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form