सुकमा। जिले में हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। जवान जिले के दुब्बाटोटा कैम्प में तैनात था। तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह मामला दोरनापाल थाना क्षेत्र का है, जहां सीआरपीएफ 150 बटालियन में पदस्थ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक सुकमा जिले के दुब्बाटोटा कैम्प में तैनात था। एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद