रायपुर, नितिन नामदेव। आस्था का केंद्र रथ यात्रा पूरे देश में मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते व देश सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भगवान पूरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई है। वहीं देश के अन्य हिस्सों में रथ यात्रा नहीं निकाली जा रही है। मंदिर के पट के बाहर से ही भक्त पूजा-अर्चना कर लौट रहे हैं।
राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर राजधानी की समृद्धि की कामना के लिए पूजा-अर्चना की। साथ ही भगवान जगन्नाथ से यह भी आशीर्वाद मांगा कि प्रदेशवासी जल्द ही कोरोना महामारी से उबर सकें और इससे निर्मित आर्थिक मंदी से भी निजात पा सकें। मंदिर के संस्थापक सदस्य पुरंदर मिश्रा ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा है, जो बहुत ही शुभ दिन माना जाता है।
284 साल में पहली बार नहीं निकली रथ यात्रा
राजधानी
रायपुर में कोरोना महामारी संकट के चलते भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं
निकल सकी। भक्तों को मंदिर के पट के बाहर से भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने
पड़े। इसे लेकर भक्तों के चेहरों मायूसी भी देखने को मिली। बताया जा रहा है
कि ऐसा 284 साल में पहली बार हो रहा है जब भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
नहीं निकाली जा रही है।
मौसी के घर जाते हैं भगवान जगन्नाथ
भगवान जगन्नाथ,
बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ अपनी मौसी के घर की परंपरा है। गुंडिचा
मंदिर भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है। यहां भगवान 7 दिनों तक
आराम करते हैं। इसके बाद वापसी की यात्रा शुरू होती है। ओड़िसा में पुरी के
अलावा भी कई जगहों पर ऐसी यात्राएं आयोजित की जाती है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामना
रथयात्रा की
शुरूआत से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह
मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके व मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओड़िसा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने के लिए हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।
सुप्रीम कोर्ट ने कल दी थी सशर्त हरी झंडी
इधर रथ
यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सशर्त हरी झंडी दी थी। आज
जगन्नाथ पूरी जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा है। सेवादारों ने तीनों रथ
खींचकर मुख्य मंदिर तक पहुंचाया। जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले पुरी में 41
घंटे का शटडाउन, सभी एंट्री पॉइंट्स बंद कर दिए गए हैं। वहीं पुरी में
कर्फ्यू जैसा स्थिति निर्मित हो गई है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद