BREAKING : प्रदेश में राहत भरी खबर : 116 कोरोना मरीज़ हुए डिस्चार्ज, देखिये आज कितने मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

रायपुर,कुणाल राठी /अंकित बिसेन। छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है । आज 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । आज ही प्रदेश में 116 मरीजो को डिस्चार्ज भी किया गया है ।

बता दे कि कोरबा 16 ,बिलासपुर 07,रायपुर 07, मुंगेली 04, बलौदाबाजार 03, बलरामपुर ,दुर्ग,व कोंडागांव से 2-2 मरीज मिले है और कोरिया से 1 मरीज मिले है ।

जानकारी के मुताबिक बता दे कि आज aiims रायपुर में भर्ती जिला धमतरी से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हुई है। अभी तक 831 मरीजो को डिस्चार्ज कर दिया गया है । अब एक्टिव मरीजो की संख्या का आंकड़ा 875 पहुँच चुका है ।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form