BREAKING: राजधानी के किराना व्यापारी के 3 वर्षीय मासूम बालक की मौत, टंकी में तैरती मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस

रायपुर, 15 जून 2020। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा गली नंबर-3 निवासी किराना व्यापारी प्रकाश चौतवानी के 3 वर्षीय पुत्र की टंकी में गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर के राधास्वामी सत्संग न्यास का है जहां 3 वर्षीय मासूम विहान चौतवांनी अपने परिवार के साथ सेवा करने पहुंचा था ।थोड़ी देर बाद जब विहान नहीं मिला तो उसकी तलाश शुरू की गयी व सभी ने पूरा क्षेत्र तलाश किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद राधास्वामी सत्संग व्यास के परिसर में ही ज़मीन पर बनी पानी से भरी हुई करीब 4 फीट गहरी टंकी पर मासूम विहान की लाश तैरते हुए मिली जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मैनहोल टंकी ढकी हुई नही थी जिस वजह से उसमे विहान की गिरने से मौत हो गयी। राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रबंधक पर लापरवाही का मामला दर्ज किया जा सकता है। मामले में पुलिस ने मार्ग कायम किया है | 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form