रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज अब तक 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। ये मरीज प्रदेश के पांच जिलों से सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में अब तक 2331 कोरोना संक्रमित और वहीं अब तक 1487 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है।
मरीजों की संख्या इस प्रकार है—
रायपुर-3
सरगुजा-6
बलरामपुर-9
रायगढ़-5
जांजगीर-6
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद