BREAKING : प्रदेश में मिले आज 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाज के दौरान एक संक्रमित की हुई मौत,अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 647

रायपुर। प्रदेश में कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे है। प्रदेश में आज 89 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। एम्स से एक बड़ी खबर आ रही है.राजधानी में आज एक कोरोना पीड़ित युवक की मौत हो गई है। युवक जांजगीर का रहने वाला था। उसे लीवर की बीमारी थी। इलाज के दौरान वह कोरोना से संक्रमित हो गया।

बता दे की आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के 89 केस मिले हैं।
जशपुर में 39
दुर्ग और रायपुर से 14-14,
रायगढ़ और राजनांदगांव 5 -5
बलौदा बाजार और बलरामपुर से 4 -4
कवर्धा से 3
सरगुजा से 1

प्रदेश के लिए राहत भरी खबर ये है आज 156 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 2545 हो गया है। जिसमे से अभी तक 1885 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form