BREAKING : AIIMS द्वारा सैंपल जांच के लिए 10 दिन रोक की खबर भ्रामक, प्रबंधन अपनी पूरी क्षमता के साथ कर रहा बेहतर कार्य

रायपुर,कुणाल राठी| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में AIIMS संस्थान द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रदेश के प्रभावित मरीज़ो के इलाज़ में निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है | विगत दिनों चली खबर की AIIMS रायपुर संस्थान द्वारा सैंपल जांच के लिए 10 दिनों तक रोक लगा दी गयी है, पूरी तरह भ्रामक है, जबकि प्रबंधन अपनी पूरी क्षमता के साथ बेहतर कार्य कर रहा है |
आपको बता दे की हाल ही में प्रवासी मज़दूरों के आने से कविड -19 संक्रमण के मामलो में एकाएक अप्रत्याशित वृद्धि हुई है | फलस्वरूप सैंपल जांच के मामले भी बढे है | बावजूद इसमें AIIMS प्रबंधन अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर निश्चित ही निकट भविष्य में सामान्य स्थिति निर्मित कर लेगा | कोविड -19 के रोकधाम एवं बेहतर इलाज़ में लगे AIIMS प्रबंधन का योगदान निश्चित ही सराहनीय है | वर्तमान में कोरोना से पीड़ित मरीज़ो के तेज़ी से स्वस्थ होने का श्रेय भी प्रबंधन को जाता है | साथ ही इलाज़ के दौरान अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी कोरोना से प्रभावित हो गए इसके बावजूद भी समस्त स्टाफ पूरी क्षमता के साथ मरीज़ो को स्वस्थ करने में निरंतर कार्य कर रहे है |
ज़ारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है की छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग एवं AIIMS प्रबंधन के सहयोग से प्रदेश में कोरोना से लड़ने में शाट-प्रतिशत सफलता पायी जाएँगी |

Post a Comment

0 Comments

Contact Form