रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 3 के नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन के तहत शंकरनगर वार्ड स्थित शंकर नगर चैपाटी में एक दुकानदार द्वारा नियमों का पालन न करने एवं पार्सल न देकर लोगो को दुकान में बैठाकर खिलाया जाना पाये जाने पर तत्काल संबंधित दुकानदार के सामानों की कडाई के साथ जप्ती करने की कार्यवाही की।
शासन के निर्देषानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की कारगर रोकथाम करने खाने -पीने के सामानो की दुकानों के संचालको को केवल पार्सल देने की अनुमति है। जबकि यह नियम तोडकर पार्सल न देकर संबंधित दुकानदार वहां बैठाकर दुकान में लोगो को खिला रहा था। इस पर उनकी दुकान के सामानो की कडाई से जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जप्ती कर ली गई।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद