BREAKING: स्कूल प्राध्यापिका के साथ मारपीट,गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ़्तार

रायपुर,कुणाल राठी, 21 जून 2020 । राजधानी रायपुर में कल शनिवार देर शाम स्कूल प्राध्यापिका से मारपीट का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस ने आज त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जावेद खान उर्फ बुलेटिया को गिरफ़्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है जहां बोरियाखुर्द RDA कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल की प्राध्यापिका रेखा शर्मा से शनिवार शाम जब स्कूल परिसर में अपने निवास पर अकेली थी। तब जावेद खान उर्फ बुलेटिया ने स्कूल परिसर पहुंच गाली-गलौज व मारपीट की। साथ ही महिला को तेजाब से जला कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत प्राध्यापिका रेखा शर्मा ने टिकरापारा थाना पुलिस से कि। मामले में पुलिस ने जावेद खान उर्फ बुलेटिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। आज पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए फिर से स्कूल परिसर के पास पहुँचे आरोपी जावेद खान को गिरफ़्तार कर लिया है।


रेखा ने बताया कि उसने स्कूल परिसर के बाहर होटल स्थित हैं जहां पूरे वक्त युवक बैठकर सिगरेट पीते हैं जिससे माहौल खराब होता है जिसकी शिकायत रेखा ने होटल की संचालिका से दिन में की थी जिसके बाद जावेद खान ने शाम 7:30 बजे उक्त घटना को अंजाम दिया।

TCP24 न्यूज़ संवाददाता से बातचीत पर रेखा ने कहा कि वे रायपुर पुलिस की आभारी है कि उन्होंने इस मामले पर तत्काल कार्यवाही कर तत्त्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ़्तार किया। रेखा ने रायपुर पुलिस को धन्यवाद कहते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही का ही परिणाम है कि राजधानी रायपुर में महिलाएँ खुद को सुरक्षित महसूस करती है,समय-समय पर अभियान चलाकर पुलिस मनचलों व बदमाशों पर शिकंजा कस रही हैं जिससे लगातार अपराध में कमी देखने को मिल रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form