Breaking : अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुआ नवजात बच्चा

राजिम। अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया था, लेकिन देर शाम बच्चा चोरी हो गया। बच्चा चोरी होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है।
बता दे की मामला अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक गर्भवती महिला का आज प्रसव कराया गया था। प्रसव के बाद महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ थे। बच्चा चोरी के मामले को लेकर उसकी मां ने कहा है कि एक महिला उसे धोखा देकर बच्चा ले गई। बताया जा रहा है कि बच्चे की मां भी उस महिला को नहीं पहचानती, जिसने बच्चा चोरी की है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form