स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में
14,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का
कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया था. इस वायरस से अब तक 12948 लोगों
की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516
नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह
है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट
54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद