BREAKING: राजधानी में फिर सामने आया लोहे सहित ट्रक चोरी का मामला, बाहरी क्षेत्रों में गैंग का लगातार बढ़ रहा आतंक

रायपुर। राजधानी में फिर सामने आया लोहे सहित ट्रक चोरी का मामला, यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा रहा है। कल कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर से ट्रेलर सहित 34 टन सरिया को चोरों ने पार कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर सरिया लेकर रायगढ़ से महाराष्ट्र के शोलापुर के लिए निकला था। उसी बिच देर रात ड्रायवर को नींद आने पर वह ट्रेलर खड़ी कर पास में ही सोने चला गया। और सुबह जब उसकी नींद खुली तो ट्रेलर गायब था।

ड्रायवर की शिकायत के बाद पुलिस तहकीकात कर रही है। कुम्हारी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रेलर सिरसा गेट की ओर जाते नजर आ रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने और चोरी गए ट्रेलर को माल सहित जल्द ही बरामद करने का दावा कर रही है।

कबीर नगर TI लक्ष्मी जायसवाल के मुताबिक प्रार्थी भूरा कुमार 27 जून को रायगढ़ से माल लोडकर शोलापुर के लिए निकला था। रात होने के कारण रात्रि विश्राम के लिए वह हीरापुर रिंग रोड नम्बर 2 में गाड़ी खड़ा कर टाटीबंध स्थित अपने घर चला गया। 28 जून को रात 11 बजे जाकर देखा तो उसकी गाड़ी हीरापुर के पास ही खड़ी थी। लेकिन आज सुबह वहाँ जाकर देखा तो उसकी ट्रेलर गायब थी। कोई अज्ञात आरोपी 34 टन सरिया सहित ट्रक लेकर फरार हुआ है।

प्रार्थी भूरा ट्रेलर का मालिक भी है और ड्राइवर भी। उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में कुम्हारी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रेलर सिरसा गेट की ओर जाती दिखी है। फुटेज के आधार पर आगे गई है, उम्मीद है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form