रायपुर, कुनाल राठी, 5 जून 2020। राजधानी रायपुर के अवनी विहार निवासी डॉक्टर वर्मा दम्पत्ति की बुजुर्ग माता के खाते से उडाये 7 लाख 70 हजार रुपए पुलिस ने रिकवर किया है।
आपको बता दे कि शातिर ठगों ने अपने आप को फर्जी आइडिया कंपनी का अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिला के खाते से लिंक मोबाइल का डिटेल लिया फिर ऑनलाइन ICICI बैंक से अपने तमिलनाडु और उड़ीसा के SBI बैंक खातों में पैसों को ट्रांसफर किया।
शिकायत मिलते ही सायबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही कर पूरी रकम को रिकवर किया ।छग पुलिस के इतिहास में पहली बार पूरी रकम की रिकवरी का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद