रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे। ये परिणाम शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह द्वारा इसका ऐलान किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते पहले ही रिजल्ट में बहुत देरी हो चुकी है पर अब मंडल द्वारा 23 जून को सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
इस बार भी माशिम दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी करने की तैयारी में था। दसवीं के परिणामों में हो रही देर के कारण माशिम ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम पहले जारी करने का फैसला किया है। बारहवीं कक्षा के बाद छात्रों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं। कॉलेजों में प्रवेश के लिए भी बारहवीं के नतीजों की आवश्यकता होती है। कोरोना संक्रमण के कारण बारहवीं के परिणामों में पहले ही देर हो चुकी है। अधिक देर के कारण छात्रों को दिक्कत न हो, इसलिए माशिम दसवीं के परिणाम तैयार होने का इंतजार किए बगैर 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम कल घोषित कर देगा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद