दिल्ली : मंडोली जेल में बंद कैदी की कोरोना से मौत, दूसरे कैदियों को भी किया गया क्वारंटीन

नई दिल्ली। दिल्ली के मंडोली जेल में एक कैदी की 15 जून को मौत हो गई थी। कैदी की जान नींद में ही गई थी और तब इसकी कोई वजह नहीं नजर आ रही थी। बाद में कैदी का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हत्या का दोषी था कुंवर सिंह
62 साल के कैदी कुंवर सिंह को 2016 में एक मर्डर केस में दोषी पाया गया था। उसे 6 जुलाई 2018 को मंडोली जेल भेजा गया था। जहां उसे सीनियर सिटिजन्स की बैरक CJ-14 में रखा गया था। इस बैरक में 28 अन्य कैदी भी थे। जेल अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी कैदी अभी स्वस्थ हैं।


दिल्ली की जेलों में बंद 23 कोरोना संक्रमित
डीजी जेल संदीप गोयल ने बताया कि दिल्ली की जेलों में अब तक 23 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 16 ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है। यहां काम करने वाले 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 7 ठीक हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form