रायपुर ,अंकित बिसेन। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है कोरोना महामारी की रफ़्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश में आज 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 118 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2694 है.जिसमे से 2062मरीज पूरी तरह हो गए है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 619 है।
राजनांदगांव से 25
रायगढ़ से 12
बिलासपुर से 9
कवर्धा से 8
दुर्ग से 7
गरियाबंद से 6
रायपुर से 5
बालौदाबाज़ार से 4
जांजगीर से 3
कांकेर से 2
बलरामपुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से 1-1 नये मरीज मिले है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद