रायपुर। प्रदेश भाजपा की तीसरी बार कमान संभाल रहे विष्णु देव साय आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते नजर आये। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के लिए स्वास्थ्य विभाग को अकर्मण्य बताया है। यदि स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश में यही स्थिति रही तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
साय ने कहा कि कोरोना मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग अपनी विफलता स्वीकार करे। भाजपा स्वास्थ्य विभाग को जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का अवसर कतई नहीं देगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अब तक कोरोना संदिग्धों की जांच व इलाज की कोई पुख़्ता व्यवस्था नहीं कर पाई है। हालात यह है कि क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखे लोगों की जाँच रिपोर्ट उनके सेंटर छोड़ने के कई दिनों बाद आ रही है और हजारों की संख्या में जांच रिपार्ट लंबित है और इसलिए अब एम्स ने भी सैंपल लेने से मना कर दिया है। साय ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर्स से निकलने वाले ये लोग अन्य लोगों के संपर्क में आ रहे हैं और बाद में मालूम पड़ता है वेपॉजिटिव हैं और ऐसे कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। एक तरफ कोरोना संक्रमण अपने विस्फोटक स्तर पर पहुंच चुका है। प्रदेश में कोरोना के केस जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसके अनुपात में तो जांच बिल्कुल नहीं के बराबर है।
साय ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर्स में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अन्य प्रदेशों से वापसी लोगों को इन सेंटर्स में रखा गया है, उनमें से किन्हीं एक-दो लोगों के संक्रमित होने की दशा में पूरे सेंटर में महामारी फैल रही है। कोरबा के एक सेंटर से, उनमें से 38 लोगो के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबरे है? प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को इसे स्पष्ट करना चाहिए।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद