RAIPUR: IAS पाठक के निवास पर पुलिस ने दी दबिश, महिला से बलात्कार के मामले में आयुक्त फरार,पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका जांच के लिए आने कहा

रायपुर, कुणाल राठी, 8 जून 2020 | IAS जनक पाठक के घर आज पुलिस ने दबिश दी | दरअसल पुलिस IAS पाठक के खिलाफ बलात्कार के आरोप की जांच कर रही है जो अब फरार है| पुलिस ने पाठक के निवास पर एक नोटिस चिपका उसे जांच के लिए आने कहा है।पाठक 27 मई 2020 को रायपुर में आयुक्त, भूमि रिकॉर्ड के रूप में स्थानांतरित हुए थे ।

आपको बता दे की 2007 बैच के IAS अधिकारी जनक पाठक पर पिछले महीने जांजगीर-चांपा कलेक्टर के रूप में एक 33 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के आरोप लगे हैं। अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिस पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आज पाठक के रायपुर स्थित निवास पर दबिश दी, पर अधिकारी नहीं मिले जिसके बाद विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे गए लेकिन IAS पाठक का पता नहीं लगाया जा सका।
इसी मामले में जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कहा की आरोपी IAS अधिकारी फरार है, जांच पूरी होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साथ ही आपको बता दे की IAS पाठक को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है।इस बीच, शिकायतकर्ता महिला ने राज्य के DGP डी एम अवस्थी से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की और पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है ।एक NGO से जुड़ी पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे तत्कालीन कलेक्टर जनक पाठक ने संगठन को कुछ काम देने के बहाने बुलाया था और कलेक्ट्रेट ऑफिस में उसका यौन शोषण किया। महिला ने अपनी शिकायत के साथ सहायक सबूत पेश किए, जिसके बाद जांजगीर-चांपा पुलिस ने पाठक के खिलाफ IPC की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (इशारे अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form