रायपुर, कुणाल राठी, 8 जून 2020 | छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना से पांची मौत हुई है | दुर्ग निवासी 24 वर्षीया महिला की आज शाम मृत्यु हो गयी जिसकी पुस्टि AIIMS रायपुर ने ट्वीट के माध्यम से की है |
आपको बता दे की कल रात में महिला को COVID 19 ICU में स्थानांतरित कर दिया गया था । आज शाम 5.08 बजे कार्डियो सांस की गिरफ्तारी के कारण उसकी बीमारी से मौत हो गई और सभी पुनर्जीवन उपायों के बावजूद उसे पुनर्जीवित नहीं किया जा सका।महिला को 2 जून को एम्स रायपुर के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका COVID 19 नमूना भेजा गया और रोगी को सकारात्मक पाया गया। महिला को ल्यूपस नेफ्रेटिस, ग्रेड-4, एसएलई और टीबी का एक्टिव रोगी पाया गया।रोगी को लंबे समय से स्टिरियॉड थैरेपी प्रदान की जा रही थी। रोगी के इलाज से पूर्व उसका सैंपल कोविड-19 जांच के लिए लैब भेजा गया जहां वह पॉजीटिव आया। रविवार रात्रि उसे कोविड-19 वार्ड के आईसीयू में एडमिट किया गया जहां शाम पांच बजे कार्डियो रेस्पेरेटरी अरेस्ट के बाद काफी प्रयासों के बावजूद उसकी मृत्यु हो गई।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद