RAIPUR: खेत में मिली युवती की लाश के PM रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का अपराध

रायपुर,कुनाल राठी,6 जून 2020। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिली 20-25 वर्ष की युवती की लाश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है की उसकी मौत गला दबाकर की गयी है जिस पर अब पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ह्त्या का अपराध दर्ज किया है।

आपको बता दे की घटना 29 नवंबर वर्ष 2018 की है जब ग्राम धरसा खार,गातापार में चैतराम देवांगन के खेत में एक महिला की सड़ी गली लाश मिली थी जिसके सिर की खोपड़ी शव से 10 फीट की दुरी पर पड़ा हुआ था।

युवती के शव को परिक्षण पर पाया गया की उसका गर्दन एवं दोनों हाथ गमछा से बंधा हुआ था,साथ ही युवती ने नीली रंग का टॉप व लेगिंस पहना था जिसके हाथ पर स्टील का कड़ा व ऊँगली में अंगूठी थी, साथ ही पैरो पर पायल थी। उक्त युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर यह खुलासा हुआ है की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी गला दबाकर ह्त्या की गयी है जिस पर अभनपुर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है व मामले की जांच में जुटी है। 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form