RAIPUR: राजधानी में पार्षद को मिली जान से मरने की धमकी, सट्टे के कारोबार का कर रहे थे खुलासा

रायपुर,कुनाल राठी,5 जून 2020। राजधानी में सट्टेबजो की हिम्मत लगातार बढ़ते ही जा रही हैं। सटोरिये की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि अपने इलाके के वार्ड पार्षद को ही जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने उस इलाके में जाकर सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ़्तार करने पहुंचे तो, पहले ही आरोपी फरार हो गया था।

रामकुंड वार्ड के पार्षद दीपक जयसवाल को सट्टेबाज राघवेंद्र ठाकुर ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी हैं। जिस पर दीपक जायसवाल ने पुलिस को इस पूरे मामले की बारे में सूचना दी हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form