RESULT : जुलाई में इस तारीख को जारी होंगे CBSE और ICSE बोर्ड के 10वीं, 12वीं के परिणाम

नई दिल्ली । CBSE और ICSE की परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे 15 जुलाई तक जारी कर देंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम कैंसिल करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दे दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को रद्द परीक्षाओं के लिए छात्रों को अंक देने की मूल्यांकन योजना पर आगे बढ़ने की अनुमति भी दे दी।

CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, अगर 12वीं क्लास के छात्र वैकल्पिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं तो प्राप्त किए गए अंक अंतिम स्कोर माने जाएंगे। CBSE और ICSE ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मध्य जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं।

कोविड-19 स्थिति के कारण लंबित पड़ी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। 12वीं क्लास के छात्रों को अपना स्कोर सुधारने के लिए बाद में परीक्षाओं में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, जो छात्र परीक्षा में बैठने का विकल्प चुनते हैं, उनके परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों को ही अंतिम प्राप्तांक माना जाएगा। 10वीं क्लास के छात्रों को सुधार परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम ही अंतिम माना जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form