बेमेतरा/साजा। थाना साजा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.07.2020 को आरोपी द्वारा मेरी नाबालिग लडकी के अपने घर में बुलाकर उसे बेइज्जती करने के नियत से जबरदस्ती हाथ बाह पकडने कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध सदर धारा 354 भादवि, 8,12 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना दिनांक से फरार था।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्रीमति ममता देवांगन द्वारा थाना साजा प्रभारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पढ़ें - BIG BREAKING : मोटर सायकल चोरी गिरोह का पर्दाफाश बेमेतरा जिले के देवकर चौकी पुलिस की कार्यवाही...
जिस पर विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान आज दिनांक 18.07.2020 को आरोपी रामसता पारधी पिता मकर पारधी उम्र 60 साल साकिन सुवरतला थाना जिला बेमेतरा को पकडा गया। आरोपी को आज दिनांक 18.07.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक हर प्रसाद पाण्डेय, प्र. आर. विजेन्द्र सिंह, आर. जयकिशन साहू, आर. रमन चन्द्राकर, आर. इंदरमन निषाद, एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद