(मय कम्प्युटर सेट व फोटोकॉपी मशीन सहित, 15 बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कीमती करीबन 8,75,000/- रूपये का माल बरामद, 10 आरोपी गिरफ्तार)
बेमेतरा, अमन ताम्रकार । देवकर चौकी पुलिस को अपराध विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि नीतेश उर्फ रूंग्सू, आरिफ खान बिना नंबर के मोटर सायकल में घुम रहे हैं। कि सूचना पर दोनों संदेहीयों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ देवकर, दुर्ग, साजा, बेमेतरा एवं अन्य स्थानों से बाईक चोरी करने के संबंध में बताया।
पकड़े गये आरोपी है -
1.आरिफ उर्फ डाबला पिता लाल खान उम्र 24 वर्ष साकिन बासीन चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।
2. सद्दाम मो. पिता मो.निजामुददीन उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं.14 देवकर चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।
3. उपेन्द्र देवांगन पिता श्रीराम देवांगन उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं.15 देवकर, चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।
4. ईमरान पिता आमीन बेग उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं.14 देवकर, चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।
5. नीतेश उर्फ रूंगसू पिता रघुनाथ ढीमर उम्र 22वर्ष साकिन मोहगांव थाना साजा जिला बेमेतरा।
6. जाबीर अली पिता स्व.गुलजार अली उम्र 19 वर्ष साकिन मोहगांव थाना साजा जिला बेमेतरा।
7. तिलक उर्फ छोटू कुंजाम पिता संतोष कुंजाम उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं.07 देवकर चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा।
8. मनोज मरकाम पिता रविशंकर मरकाम उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नं.15देवकर।
9. प्रेमू यादव पिता नम्मू यादव उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं.13 देवकर।
उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के निम्न मोटर सायकल-
1. मो.सा. स्प्लेंडर प्लस क्रं. सीजी-07-ए.पी.-1679
2. मो.सा. सुपर स्प्लेंडर क्रं.सीजी-07-ए.एफ.-5106,
3. मो.सा.हीरो एच.एफ.डिलक्स क्रं.सीजी-25-डी-5551,
4. मो.सा.सीबी साईन क्रं -सीजी-04-एल.एन.-0513,
5. एक नीले रंग की एक्टीवा क्रं.सीजी-04-के.क्यू.-1968,
6. डिस्कवर क्रं.सीजी-04-डी.आर.-0171,
7. एक्टीवा सोल्ड काले रंग,
8. मो.सा.पेशन प्रो क्रं.सीजी-25-2080,
9. एक्टीवा क्रं.-सीजी-07-ए.इ.-7861
10. मो.सा.पैशन प्रो क्रं.सीजी-07-ए.डब्लू-5470,
11. मो.सा. एच.एफ.डीलक्स क्रं.सीजी-25-जे-2041,
12. डिस्कवर मो.सा.सीजी-07-एल.यु.-6748,
13. मो.सा.सीजी-25-सी-2621,
14. मो.सा.एच.एफ.डीलक्स क्रं.सीजी-25-सी-8272,
15. मो.सा.सीडी. डीएलएक्स क्रं.सीजी-07-एल.एक्स.-0952,
कुल 15 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 7,50,000/-रूपये (सात लाख पचास हजार रूपये) एवं मय कम्प्युटर सेट 02 नग व 1 फोटोकॉपी मशीन व प्रिंटर कीमती करीबन 1,25,000/-रूपये कुल जुमला कीमती 8,75,000/-(आठ लाख पचहत्तर हजार रूपये) आंकी गई है। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध चौकी देवकर थाना साजा के अप.क्रं.122/2020 धारा 379, अप.क्रं.130/2020 धारा 379 भादवि., अप.क्रं.176/2020, अप.क्रं.177/2020 धारा 379 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 02/2020 धारा 41(1-4) जाफौ., 379,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेरला श्रीमति ममता देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पाण्डेय, चौकी प्रभारी देवकर उप निरीक्षक बी.आर.ठाकुर, सउनि.गौकरण वर्मा, सउनि.महेश चौरे, सउनि.सुभाष सिंह, प्र.आर.रघुनाथ नेताम, प्र.आर.प्रेमकिशोर जोशी, आर.संतोष धीवर, मुकेश पाल, श्रवण वर्मा, रोहित धुर्वे, फागेश्वर देशमुख, दिनेश नेताम, बिरेन्द्र साहू, ओमप्रकाश मनहरे, दुर्गेश तिवारी एवं प्र.आर.अरविंद शर्मा, आर.रामेश्वर मांडले, रविन्द्र तिवारी, राजकुमार भास्कर एवं थाना/चौकी के अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद