बीजापुर, ईश्वर सोनी । जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वायरस ने कोरोना वारियर्स से लेकर जवानों को भी अपने चपेट में ले लिया है। बीजापुर में 14 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में CRPF के 10 और CAF का एक जवान शामिल है। वहीं 3 आम नागरिक हैं।
मामले की जानकारी देते हुए CMHO डॉ. पुजारी ने बताया कि आम नागरिकों में 1 ठेकेदार, 1 गर्भवती महिला और 1 मेडिकल स्टॉफ शामिल है। सभी को अस्पताल भेजे जाने की कवाययद चल रही है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद