BEMETARA : सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पुरी ईमानदारी से तरह पालन करें - योगेश तिवारी

◻️सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पुरी ईमानदारी से तरह पालन करें - योगेश तिवारी


 
बेमेतरा, अमन ताम्रकार किसान नेता योगेश तिवारी ने बेमेतरा जिला के समस्त नागरिकों से निवेदन किया है कि आप सभी लोग जिला प्रशासन (कलेक्टर) एवं राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार की कोरोना महामारी के कारण दिनांक 21 जुलाई से 02 अगस्त तक लागु किये गए लाक डाउन के नियमों का पुरी ईमानदारी से तरह पालन करें एवं जरूरत होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले।कोविड-19 के इस महामारी को आप लोग नज़र अंदाज़ ना करें। आप सभी शोसल डिस्टेन्स का पालन करें और जिस तरह कोविड-19 मरीज़ों की संख्या पुरे प्रदेश में रोज बढ़ रही है इसे बढ़ने से रोकने में सरकार के बताये हुये नियमों का पालन करे। अति आावशयक हो तभी हम घर से बाहर जाये, अन्यथा घर के अंदर ही रहे। साफ़ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखे और डब्लुएचओ के द्वारा जारी किए गये नियमों का पालन करें और अपने परिवार की रक्षा करे और सरकार के आदेशों के पालन कर प्रदेश में भी कोविड-19 को फैलने से रोकने प्रदेश सरकार की मदद करे। योगेश तिवारी ने कहा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास में लगी है कि कोविड-19 को प्रदेश में ना फैले और हम सब भी संकल्प लें कि सरकार की मदद करें। किसी को भी कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो स्वास्थ्य हेल्प लाईन नं. पर फ़ोन कर जाँच कराये ताकि परिवार और आस पास के लोगों में फैलने से रोका जा सके और हम सब एक जागरूक नागरिक बने और प्रदेश में कोविड 19 को फैलने से रोके। 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form