BEMETARA : सभी पंचायतों के गौठान एवं गोचर जमीन को कब्जा मुक्त कराएं

बेमेतरा । सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन योजना सही  मायनों में स्वागत योग्य है इससे प्र्रदेश के कृषकों की आय बढ़नें के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों को गोबर खाद की भी पुर्ति हो सकती है एवं महंगे रासायनिक खाद से कृषकों को मुक्ति मिल सकती है। गऊ माता के गोबर खरिदनें से पहले छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी पंचायतों में गौठान और गोचर जमीन को बेजाकब्जा मुक्त कराकर परिसीमन कराएं  आज अधिकांश पंचायतों के पास गौठान व गौचर भूमि नहीं है । वहां बेजा कब्जाधारियों के चंगुल से भूमि को शक्ती के साथ कब्जाधारियों से   मुक्त कराकर पंचायत को देनें का उपक्रम छत्तीसगढ़  सरकार करें तभी यह योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए लाभदायक रहेगा और गौधन में वृध्दि संभव है।
फ़ोटो:- #लेखमणी पाण्डे

Post a Comment

0 Comments

Contact Form