रायपुर,कुणाल राठी, 1 जुलाई 2020। राजधानी रायपुर में बिना परमिशन के इलाहाबाद ले जा रहे बस को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रावाभांठा के सामने परिवहन अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया है।
आपको बता दें कि मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है जहां परिवहन निरीक्षक आर.के.ध्रुव ने CG 07 E 1961 बस के संचालक भिलाई निवासी नरेंद्र तिवारी के विरुद्ध IPC की धारा 188, 269, 270 महामारी एक्ट की धारा 3, डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है।
पुलिस ने बताया कि बस में बैठे प्रवासी श्रमिको का जब सूची से मिलान किया गया, तब उस सूची में 9 लोगो का नाम नही था। यह बस दुर्ग से इलाहाबाद के लिए निकली थी।
पुलिस द्वारा बस को जप्ती कर अब संचालक को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद