बड़ी खबर : विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में गिरी क्रेन, 10 की मौत

WhatsApp Image 2020-08-01 at 2.47.35 AM

 


 आंध्रप्रदेश। विशाखापत्तनम में स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में बड़ा हादसा हुआ है। एक विशाल क्रेन गिर गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। घटना को लेकर डीसीपी सुरेश बाबू ने कहा है कि बड़ी क्रेन गिर गई जिसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हैं। क्रेन गिरन के बाद शिपयार्ड में अफरा-तफरी मच गई है। घटना को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है। इस संबंध में बाकी जानकारी अभी आनी बाकी है।

बता दें कि इससे पहले विशाखापट्टनम में ही एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना सामने आई थी। गैस रिसाव कांड में 11 लोगों की मौत भी हो गई थी जबकि 300 लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। गैस इतनी खतरनाक थी कि राह चलते लोग बेहोश होकर गिरने लगे थे। गैसे पूरे इलाके में फैल गई थी। जिसकी वजह से लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने जैसी समस्या देखने को मिली थी।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form