लापरवाही! अंतिम संस्कार के लिए ट्रॉली में लेकर जाना पड़ा कोरोना मरीज का शव, 12 घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

TCP NEWS

 

तमिलनाडू / थेनी । कोरोना महामारी के बीच देश के अनेक हिस्सों से लापरवाही के मामले भी सामने आते रहे हैं। अब तमिलनाडू के थेनी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना मरीज एक महिला की मौत हो जाने के बाद उसके शव को ट्रॉली में भरकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। वजह यह बताई जा रही है कि लंबे वक्त के बाद भी एंबुलेंस सेवा नहीं मिली, जिसके बाद यह दृश्य देखने को मिला।

 

मिली जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 75 वर्ष थी जिसे जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखभाल के लिए भर्ती कराया गया था। वह डायरिया से पीड़ित थी। इलाज के बाद वह वापस घर गईं, लेकिन दो दिन बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई।

 

महिला को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई, लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर आए पड़ोसियों ने तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया और एंबुलेंस के इंतजाम की कोशिश की गई, लेकिन 12 घंटे बाद भी महिला के घर पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची।

 

आखिर में एक स्थानीय सफाईकर्मी ने मदद की। एक ट्रॉली में शव को ले जाने की व्यवस्था की गई. बुजुर्ग महिला का एक बेटा है। इस घटना से गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सरकार कोरोना से होने वाली मौतों को कैसे संभाल रही है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form