नई दिल्ली । कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने की रफ्तार देश में कम नहीं हो रही है। रोजाना देश में 50 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 56 हजार 318 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 19 लाख 64 हजार 536 हो गया है।
24 घंटे में 904 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा 40,699
कोरोना से देश में मौतों के आंकड़े में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में यह जानलेवा वायरस अबतक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानी बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 904 लोगों की जान गई है और अबतक देशभर में यह वायरस 40 हजार 699 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा मरीज ठीक, 6 लाख के करीब एक्टिव केस
लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान 46 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कुल 46 हजार 121 लोग देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 13 लाख 28 हजार 336 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट फिर से 67 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है। देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5 लाख 95 हजार 501 है।
अब 6 लाख से ज्यादा टेस्टिंग
कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। रोजाना अब देश में 6 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन टेस्टिंग 6 लाख के पार रही और कुल 6 लाख 64 हजार 949 टेस्ट हुए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 2.21 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद