राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के अस्पताल में निधन, बीते 6 महीनों से चल रहे थे बीमार

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के अस्पताल में निधन, बीते 6 महीनों से चल रहे थे बीमार

नई दिल्ली। पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का निधन हो गया है। वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। शनिवार दोपहर उनका निधन हो गया।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह का मार्च महीने में एख वीडियो खूब चर्चा में रहा था। जिसमें उन्होंने अपनी मौत की अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया था कि वो ठीक हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा था कि उनकी तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form