नई दिल्ली । केरल के कोझीकोड में बड़ा हादसा हुआ है। दुबई से कोझीकोड आ रही एयर इंडिया की विमान रनवे पर फिसल गई। इस घटना में पायलट की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर है।
जानकारी के मुताबिक, दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। रनवे से आगे निकलने की वजह से हादसा हुआ। इस विमान में करीब 191 यात्री सवार थे। फायर टेंडर और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई है।
फायर टेंडर और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई है। घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल है। विमान के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना करीपुर एयरपोर्ट पर शाम करीब 7.45 पर हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, दो पायलट सहित छह क्रू मेंबर फ्लाइट में सवार थे।
विमान हादसे में घायल कई यात्रियों को निकाला गया है। हादसे के बाद विमान का अगला हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है। डीजीसीएम ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं. हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद