नई दिल्ली। साइबर क्राइम दिन ब दन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच साइबर क्राइम के मामले काफी सामने आए हैं. कई लोगों के मोबाइल फोन पर फ्रॉड कॉल से लेकर मेल तक हमला किया गया है. इससे अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी नहीं बच पाए और वो भी इसका शिकार हो गए.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं. नाइजीरिया के एक गिरोह ने मुख्यमंत्री की मेल को हैक करके कुछ लोगों को मुख्यमंत्री के नाम पर कोविड फंड के लिए पैसे देने की मांग की. जब मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की जांच पुलिस को सौंपी जिस पर जांच में खुलासा हुआ है कि एक नाइजीरियन गिरोह का हाथ इसके पीछे है और ठगी करने के मकसद से मुख्यमंत्री की मेल को इस्तेमाल किया गया है.
इस बाबत पुलिस ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस का कहना है कि ये मेल किसी को भी आ सकती है. इसका रिप्लाई न करें. ये मेल ऑनलाइन बैठे ठग भेज रहे हैं. नाईजीरिया से ई-मेल भेजी जा रही है. मेल का रिप्लाई करने पर ठगी का शिकार हो सकते हैं. इससे पहले भी कुछ लोगों को इस तरह के ई-मेल भेजकर मदद मांगी गई है. फेसबुक आईडी हैक कर मैसेन्जर से मदद के लिए पैसे की मांग की गई है.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद