SUSHANT SINGH DEATH CASE : सुशांत सिंह की मौत मामले में नया खुलासा, सामने आए रिया के कॉल डिटेल्स, सुशांत को 5 दिनों में इतनी बार किया फोन…पढ़ें

sushant death case

 मुंबई । सुशांत सिंह राजपुत की मौत (SUSHANT SINGH DEATH CASE) का मामला पुरी तरह उलझ गया है, हालांकि पुलिस अपने स्तर पर हर संभव जांच में जुटी हुई है। मामले में रोज ने पहलू सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों से सबकी नजर सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty)  पर टिकी हुई है। इसी कड़ी में सुशांत केस में एक और खुलासा हुआ है।

अब रिया चक्रवर्ती के कॉल डिटेल्स का भी खुलासा हो गया है। इन कॉल डिटेल्स की मानें तो जब सुशांत 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच अपनी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ गए थे तब रिया ने 5 दिनों में लगभग 25 कॉल्स किए थे।

जानकारी के मुताबिक, सुशांत ने नवम्बर में बहन से मदद मांगने के लिए कॉल किया था और चंडीगढ़ जाने के लिए अपनी तीन बहनों के साथ टिकट भी बुक कर लिया था। हालांकि रिया चक्रवर्ती ने उन्हें ब्लैकमेल किया और उन्हें रुकने के लिए कहा।

फिर दिसम्बर में सुशांत ने नए नंबर से कॉल कर मदद की गुहार लगाई। सुशांत ने कहा कि रिया और उनका परिवार उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भेजने की कोशिश कर रहा है। वो मेंटल हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते हैं। वो मुंबई से सबकुछ ख़त्म करके हिमाचल में कहीं सेटल हो जाएंगे।

इसके बाद वो गाड़ी से चले गए। उन्होंने गाड़ी खुद चलाई क्योंकि गलत दवाईयां लेने की वजह से उन्हें क्लौस्ट्रोफोबिया की शिकायत हो रही थी। सुशांत खुद ड्राइव करके चंडीगढ़ पहुंचे और वहां 2 दिन रुके। इतने में सिद्धार्थ पिठानी ने रिया को उनके आने के बारे में बता दिया, जिसके बाद रिया ने उन्हें वापस आने के लिए ब्लैकमेल किया और 3-4 दिनों में 25 बार कॉल की।

उलझी हुई है सुशांत की मौत की गुत्थी

 बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हो गई थी। उन्होंने अपने मुंबई वाली अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने बताया था कि सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे। हालांकि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form