रायपुर। बहुचर्चित नान घोटाले मामले में आईएएस ने झूठी व मनगढ़ंत खबरें प्रकाशित करने वाले ‘जगत विजन ’ पत्रिका के संपादक विजया पाठक को एक कारोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस थमाया है। गौरतलब है कि जगत विजन ने अपनी मासिक पत्रिका में इस माह आईएएस अनिल टुटेजा पर बिना किसी आधार के आरोपों की फेहरिस्त सी बनाई है। पूरे मामले में आईएएस टुटेजा ने वकील ठाकुर आनंद मोहन सिंह के माध्यम से ‘जगत विजन ’ पत्रिका के संपादक विजया पाठक व छत्तीसगढ़ के ब्यूरो चीफ मणिशंकर पांडेय को नोटिस भेजा है। आईएएस अनिल टुटेजा का आरोप है कि जगत विजन गलत खबरें प्रकाशित कर वाहवाही लूट रही है।
उन्होंने कहा कि मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा 2003 बैच का अधिकारी वर्ष 1989 में राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बाद से उत्कृष्ट कार्य एवं ईमानदारी से सेवा कर रहा हूं। चयन के बाद गरियाबंद, भाटापारा एवं धमतरी में एसडीएम रायपुर में सिटी मजिस्ट्रेट, राजनांदगांव एवं भिलाई में नगर निगम आयुक्त कांकेर में एसडीएम तथा मंत्रालय में उप सचिव एवं संयुक्त सचिव के रूप में एवं विभिन्न पदों पर शासन की ईमानदारी एवं निष्ठा से सेवा की है। टुटेजा ने कहा कि मेरे विरूद्ध किसी प्रकार की उपरोक्त मामलों में अब तक न्यायालय ने किसी प्रकार का अपराधिक दोष सिद्ध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 वर्ष के कार्यकाल में निष्ठा से शासन की सेवा बेदाग छवि के साथ कर रहा हूं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में संयुक्त सचिव उद्योग विभाग के पद पर पदस्थ हूं।
बेवजह फंसाया गया
टुटेजा के वकील ने कहा कि वर्ष 2015 में अपराध क्रमांक 9/2015 नागरिक आपूर्ति निगम से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध एसीबी/ ईओडब्ल्यू रायपुर में की गई थी। जिसमें लगभग चार वर्ष पश्चात बिना किसी साक्ष्य के झूठा अभियोग पत्र के टुटेजा के खिलाफ पूर्णत: असत्य काल्पनिक, भ्रामक एवं झूठा है। जो मात्र टुटेजा को बेवजह झूठा फंसाने के लिए कृत्य किया गया है। उक्त अपराधिक प्रकरण में टुटेजा निर्दोष है। वकील ठाकुर आनंद मोहन ने कहा कि मेरे क्लाइंट टुटेजा न्ययापालिका पर पूरा भरोसा रखते हैं। हालांकि मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद