रायपुर। नगर निगम की टीमों ने लॉकडाउन नियम तोड़ने वाले दुकानदारों से जुर्माने की राशि वसूला है। वहीं नियम का उल्लंघन करने वालों दुकानों को भी सील किया है। बता दें कि जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन के बाजारों में निर्धारित समय 10 बजे बंद न करके बिना अनुमति खुली रखने एवं लॉकडाउन नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूलने की और नियम नहीं मानने वाले दुकानदारों की दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की।
नगर निगम जोन 3 की टीम ने जोन के तहत आने वाले शंकर नगर मुख्य मार्ग में इजी सुपर मार्केट के संचालक पर लॉकडाउन नियम तोड़ने पर 500 रुपए जुर्माना किया। शंकर नगर मार्ग में राशन वाला दुकानदार पर बिना अनुमति दुकान खोलने पर 200 रुपए का जुमार्ना भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला।
नेवेद्य स्वीट्स दुकान 1 हजार का लगाया जुर्माना
निगम जोन 3 की टीम ने शिमला सुपर बाजार एवं शिमला गिफ्ट दुकान और गल्म आटी नाम की एक कपड़ा दुकान को ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की। नियम तोड़ने पर निगम जोन 4 की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन के तहत सिटी शास्त्री बाजार स्थित नेवेद्य स्वीट्स दुकान के संचालक पर लॉकडाउन नियम तोड़ने पर 1000 रुपए जुर्माना किया।
नियम तोड़ने वालों पर निगम सख्त
वहीं जोन 4 की टीम ने नेताजी होटल कटोरा तालाब के संचालक पर लॉकडाउन नियम तोड़ने पर 1000 रुपए जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला। बैजनाथपारा स्थित जलाराम बैंगल्स के संचालक को नियम तोड़ने पर 2000 रुपए का जुर्माना किया।
निगम जोन 9 की टीम ने वंशिका ट्रेडर्स सीमेंट दुकान के संचालक पर लॉकडाउन नियम तोड़ने पर 5000 रुपए का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला. इसी प्रकार निगम के सभी जोनो की टीमों ने निर्धारित 10 बजे की समयावधि पूर्ण होने पर बाजारों में पुलिस की टीम के साथ घूमकर दुकानों को बंद करवाकर लॉकडाउन नियम का पालन करवाया।
कई दुकानों को किया सील
वहीं निगम जोन 4 ने बूढ़ापारा में श्री गणेश मंदिर के पास लगने वाला बाजार , जोन 6 की टीम ने अंतर राज्यीय बस टर्मिनल बाजार, जोन 7 की टीम ने आमापारा सब्जी बाजार, रामनगर कर्मा चौक बाजार और निगम के सभी जोनो ने अपने-अपने जोन क्षेत्र के बाजारों को लॉकडाउन नियम को पालन करवाने सुबह 10 बजे पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बंद करवाया एवं दुकानदारों सहित लोगो को कोविड 19 के वायरस के संक्रमण के फैलाव की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने शासन द्वारा प्रभावशील लॉकडाउन नियम को पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करने की सार्वजनिक मुनादी व जनजागरण कर सभी जोनो में बाजार क्षेत्रों में निरंतर जोन कमिश्नरो के नेतृत्व में हिदायत दी।
लगातार चलाया जा रहा अभियान
नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनो का अभियान लॉकडाउन नियम पालन व्यवहारिक रूप से करवाने रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम प्रशासन के निदेर्शानुसार पूरे रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रायपुर जिला पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कोविड 19 के वायरस के प्रसार की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जनजागरूकता लाने की दृष्टि से राजधानी शहर रायपुर में निरंतर जारी रहेगा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद