पुलॉक स्ट्रीट की एक इमारत में लगी भीषण आग ,दमकल की गाड़ियां मौके पर

 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक इमारत में भयानक आग लग गयी है। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू कोशिश कर रही हैं। अभी तक हादसे किसी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। अधिकारी और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

कोलकाता में इमारत में लगी भीषण आग
मामला कोलकाता के पुलॉक स्ट्रीट का है, जहां स्थित एक इमारत में सोमवार की शाम अचानक आग लग गयी। भयानक आग की लपटों को देख चीख पुकार मच गयी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुँच गयी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद
आग किस कारण लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर फिलहाल नहीं मिल सकी है। हालंकि आग इतनी भीषण है कि दूर से धुएं के बादल दूर तक देखे जा सकते हैं। मौके पर अधिकारी, पुलिस टीम और दमकल कर्मी मौजूद हैं।

 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form