RAIPUR: राजधानी में लावारिस BOLERO में मिला 100 किलो से अधिक गांजा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ganja

 रायपुर, कुणाल राठी, 5 अगस्त 2020 । राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक लावारिस बोलेरो में रखे 110 किलो गांजा  बरामद किया है। जब्त गांजा की कीमत 6 लाख 60 हजार रुपए अनुमानित बताई जा रही है। मामला आज़ाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन किसान राइस मिल परिसर के गोदाम के बीच का है, जहां लावारिस बोलेरो गाड़ी मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को तलाशी करने पर 5 बोरे में भरे 110 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने बोलेरो क्र.CG 04 AK 9332 के अज्ञात आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की है। मामले की जांच ज़ारी है। पुलिस पतासाजी में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पदार्थ आखिर कहां से राजधानी रायपुर पहुँचा है व इसके पीछे कौन लोग हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form